कोलकाता । प्रख्यात रंगकर्मी शाओली मित्रा का गत रविवार को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं। मित्रा हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं।
रंगमंच कलाकार और मित्रा की करीबी मित्र अर्पिता घोष ने बताया कि शाओली मित्रा ने गत रविवार अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली और बाद में श्रीति शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घोष ने बताया कि मित्रा हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि रविवार को मित्रा की तबीयत काफी बिगड़ गई थी।
शाओली मित्रा को 2009 में पद्मश्री से नवाजा गया था। उन्हें संगीत नाटक अकादमी समेत अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए थे। शंभू मित्रा और तृप्ति मित्रा द्वारा स्थापित एक प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप ‘बहुरूपी’ में वर्षों बिताने के बाद, जहां उन्होंने टैगोर के ‘दक्घर’ में अमल के चरित्र को अमर कर दिया था, शाओली ने ‘पंचम बैदिक’ की स्थापना की, जिसने व्यापक रूप से महिला मुक्ति पर प्रशंसित नाटक पेश करके एक ट्रेल ब्लेजर प्रदर्शनों की सूची की स्थापना की।