समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि ने लहराया तिरंगा
टोक्यो : टोक्यो में 13 दिनों तक चलने वाला पैरा खेलों का ‘महाकुंभ’ गत रविवार यानी 5 सितम्बर को समाप्त हो गया। खेलों के इस महाकुंभ में भारत पांच स्वर्ण, आठ रजत और छः कांस्य पदक अपने नाम किए। आज के समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि लेखरा ने तिरंगा थामकर भारतीय दल की अगुवाई की। समापन समारोह में कुछ ही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारतीय दल में 11 प्रतिभागी शामिल हुए थे। बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई टेक चंद ने की थी। बता दें कि 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि ने कामयाबी की नई इबारत लिख दी। गोल्ड जीतकर तो उन्होंने इतिहास रचा ही था, इसके बाद उन्होंने एक और कांस्य पदक अपने नाम किया। एक ही पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई। पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीता। इसके बाद 19 साल की इस निशानेबाज ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में 445.9 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें कि अवनि से पहले जोगिंदर सिंह सोढी ने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था।
पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों की सूची
स्वर्ण पदक विजेता:
1. अवनि लेखरा (वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग एसएच1)
2. सुमित अंतिल (मेंस जेवलिन थ्रो एफ64)
3. मनीष नरवाल (पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1)
4. प्रमोद भगत (बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3)
5. कृष्णा नागर (बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएच6)
रजत पदक विजेता:
1. भाविनाबेन पटेल (वुमेंस सिंगल्स टेबल टेनिस – क्लास 4)
2. निशाद कुमार (मेंस हाई जंप टी47)
3. देवेंद्र झाझरिया (मेंस जेवलिन थ्रो एफ46)
4. योगेश काथुनिया (मेंस डिस्कस थ्रो एफ56)
5. सिंघराज अधाना (पी4 मिक्स्ड 50मीटर पिस्टल एसएच1)
6. मरियप्पन थंगावेलु (मेंस हाई जंप टी63)
7. प्रवीण कुमार (मेंस हाई जंप टी64)
8. सुहास एल यतिराज (बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4)
कांस्य पदक विजेता:
1. सुंदर सिंह गुर्जर (मेंस जेवलिन थ्रो एफ46)
2. सिंघराज अधाना (मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग एसएच1)
3. शरद कुमार (मेंस हाई जंप टी63)
4. अवनि लेखरा (वुमेंस 50मीटर राइफल 3 पोजिशन शूटिंग एसएच1)
5. हरविंदर सिंह (मेंस इंडिविजुअल रिकर्व आर्चरी)
6. मनोज सरकार (बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3)