पाठक मंच ने आयोजित की “प्रिंट मीडिया व पाठक ” पर विचार गोष्ठी

कोलकाता । पाठक मंच की ओर से इसकी पहली वर्षगाँठ के अवसर पर गत 2 जून को विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी। विषय था- “प्रिंट मीडिया व पाठक “। इसमें मीडिया और पाठकों के बीच सम्बन्धों पर चर्चा की गयी । कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए छपते – छपते के सम्पादक एवं ताजा टीवी के चेयरमैन विश्वम्भर नेवर ने कहा कि पाठक किसी भी अखबार की शक्ति होते हैं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर भी इस अवसर पर उपस्थित थे । इस अवसर पर पाठक मंच की ओर से प्रेस क्लब के सबसे पुराने कर्मी (करीब 50 वर्षों से सेवारत) सुभाष मोदक को सम्मानित करने के साथ 1100 रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गयी । इसके अलावा 101 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी केशव भट्ठड, सेवानिवृत्त जज शान्तनु राय भी सम्मानित किये गये । राय उत्तर दिनाजपुर में एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल जज थे। कार्यक्रम के आरम्भ में पाठक मंच (कोलकाता ) के प्रतिष्ठाता व एडमिन तथा वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल ने मंच की स्थापना के उद्देश्य, क्रियाकलाप व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पत्र लेखन पर सम्मान स्वरूप कुछ सामग्री के साथ 11 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। यह सम्मान अगले वर्ष मंच की द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में दिया जायगा। सर्वश्रेष्ठ पत्र लेखन का चयन निर्णायकों की एक समिति द्वारा किया जायेगा । इस अवसर पर सिटी सिविल कोर्ट से हाल ही में सेवानिवृत्त होने वाले जज उत्तम साव, द वेक की सम्पादक शकुन त्रिवेदी, समाजसेवी अशोक झा, सुरेन्द्रनाथ ईवनिंग कालेज की प्रो. दिव्या प्रसाद, वैद्य राधेश्याम श्रीवास्तव, समाजसेवी केशव भट्टड़ ने विचार रखे । संचालन एडमिन सीताराम अग्रवाल ने किया। संगोष्ठी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं- राष्ट्ररंग के सम्पादक सन्तोष तिवारी, बड़ाबाजार संवाद के सम्पादक शिव सारदा , भोजपुरी चैनल के विवेक शुक्ला, प्रेस क्लब के सहसचिव निताई मालाकार, कोषाध्यक्ष अरिजीत दत्त, गोकुल मुरारका, डा.कमलेश जैन, फोटोग्राफर गरिमा अग्रवाल । रजिस्ट्रेशन का काम पत्रकार व कवयित्री आरती सिंह ने बखूबी निबाहा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।