पत्रकार हरिराम पाण्डेय की पुण्य तिथि पर उनके नाम से पुरस्कार की घोषणा

कोलकाता । वरिष्ठ पत्रकार व सन्मार्ग दैनिक के पूर्व संपादक हरिराम पाण्डेय की प्रथम पुण्य तिथि पर राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के सभागार में एक स्मरण सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामआह्लाद चौधरी ने कहा कि पाण्डेयजी सभी के प्रति पूर्ण आत्मीयता लिये, पत्रकारिता क्षेत्र में योग्यता और कर्मठता की एक जीवंत मिसाल थे। वे खोजी पत्रकारिता और अपराध जगत की पत्रकारिता के लिए विशेष रुप से जाने जाते थे. उनकी पत्रकारिता में गरीबों का हित सर्वोपरि था। अतः उनकी स्मृति में वर्ष में एक बार खोजी पत्रकारिता करने वाले किसी पत्रकार को सम्मानित कर हम उन्हें अपने बीच बराबर बनाये रख सकते है. प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा संचालित एनजीओ के माध्यम से प्रतिवर्ष खोजी पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डेय, लोकनाथ तिवारी, कमलेश पाण्डेय, प्रभाकर चतुर्वेदी, सीताराम अग्रवाल, जय प्रकाश मिश्रा, पुरुषोत्तम तिवारी, सुषमा त्रिपाठी, संतोष सिंह, उत्कर्ष तिवारी आदि ने स्व. पाण्डेय से जुड़े संस्मरणों को व्यक्तव्य के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि पाण्डेयजी पत्रकारिता क्षेत्र में जीवटता से भरे व्यक्तित्व थे। वे अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे. उन्होंने मजदूर बनकर काम किया और मिलावट करने वाले की खबर प्रकाशित कर सभी को चौंका दिया था। ऐसे पत्रकारों से नयी पीढ़ी काम को लेकर काफी कुछ सीख सकती है। सभा के आयोजक व वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन जोशी और कमलेश पांडेय ने कहा कि एसोसिएशन पाण्डेयजी के नाम से शीघ्र ही पुरस्कार श्रृंखला प्रारम्भ करेगी. एसोसिएशन पत्रकारों के लिए परिवार के तौर पर काम करें, यह उनका प्रयास रहेगा. सभा में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश जोशी, विमल शेखावत, विनय सुल्तानिया,चिराग शाह, लेखक प्रदीप धानुक व अन्यों ने भी श्रद्धांजलि दी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।