नोएडा की सड़कों पर रात 12 बजे दौड़ रहे प्रदीप ने जीता दिल

नयी दिल्ली । रात के 12 बजे नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाता 19 साल का प्रदीप सोशल मीडिया का सितारा बन गया है। दरअसल, पूर्व पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी देर रात अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी नजर इस लड़के पर पड़ी जो कंधे पर बैग लादे दौड़ा चला जा रहा था। कापड़ी ने उसे कहा कि अगर कहीं जाना है तो वो उसे लिफ्ट दे सकते हैं। लेकिन लड़का इसके लिए राजी नहीं हुआ और उसने अपनी जो कहानी बताई, उसने इस वीडियो को देखने वाले हर इंसान का दिल जीत लिया। प्रदीप रोजाना नोएडा सेक्टर-16 से बरौला स्थित अपने घर तक दस किलोमीटर की दौड़ लगाता है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि वो नोएडा में अपने भाई के साथ रह रहा है और उसकी मां अस्पताल में है। वीडियो बना रहे कापड़ी ने जब प्रदीप को साथ में डिनर करने का ऑफर दिया तो 19 साल के इस लड़के ने ऐसा जवाब दिया कि कोई भी अपना दिल हार जाए। कापड़ी ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘दिस इज प्योर गोल्ड।’ नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगे बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया. मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए। बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया. वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा
सोशल मीडिया पर प्रदीप का वीडियो वायरल हो चुका है और लोग ना सिर्फ उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।