नेताओं से बदलाव की उम्मीद छोड़िए..खुद आगे बढ़िए

ये मई बहुत ऐतिहासिक होने जा रही है,,न सिर्फ इसलिए कि देश को एक नयी सरकार मिलेगी बल्कि यह हमारे देश की विकास की दिशा भी तय करेगी। एक मतदाता के तौर पर जनता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। बहरहाल, चुनाव के नतीजों पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि जनता का मूड क्या है, कोई नहीं जानता मगर बतौर नागरिक हमारी जिम्मेदारी जरूर है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो हमारे देश को समृद्ध ही न करे बल्कि सुरक्षित भी करे। सुरक्षा ही विकास और समृद्धि का आधार है। यकीन नहीं होता तो सीरिया और इराक जैसे उदाहरण हमारे सामने हैं, सुरक्षा की चूक कितनी भारी पड़ सकती है, यह हमने मुम्बई आतंकी हमले में देखा और इस वक्त श्रीलंका को यह बात समझनी है। जब देश सुरक्षित होंगे तो हमारी धरती भी सुरक्षित होगी…दिक्कत यह है कि इसे लेकर हमारे देश में पक्ष – विपक्ष हर ओर से बयानबाजी खूब हो रही है। भाषणों का स्तर गिरा है, नितान्त व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं और अभद्र व जातिवाद को उकसाने वाली राजनीति हो रही है। दरअसल, हम जातिवादी सोच में बँधे हैं इसलिए पार्टियों को इतनी हिम्मत होती है कि वे कायस्थ, हिन्दू, मुसलमान देखकर प्रत्याशी चुनती हैं..सोच रही हूँ कि क्या वह दिन कभी आएगा जब हम इन संर्कीणताओं से दूर होंगे। जो चीजें नेताओं का कर्तव्य हैं, वह निभा दें तो अब हमें उपलब्धि लगने लगी है और नेताओं के लिए उनकी परम्परागत सीट अपनी पैतृक सम्पत्ति लगने लगी है। यही कारण हैं कि देर से बेड टी मिलती है तो मुनमुन सेन जैसी अभिनेत्री सांसदों को हिंसा नहीं दिखती और दिखती भी है तो वह बहुत छोटी बात होती है। यह सोच चाहे किसी भी दल की हो मगर अन्ततः हमारे देश को एक बार तो उसी राजशाही की ओर ले ही जा रही है जिससे हम पूरे 200 साल संघर्ष करने के बाद आजाद हुए। सच तो यह है कि हमें अब नेताओं से बदलाव की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए और खुद को बदलना होगा..अच्छे लोगों को राजनीति में आना होगा और पूरे संकल्प के साथ आगे आना होगा तभी हम आगे बढ़ सकेंगे और एक स्वस्थ व सकारात्मक सोच के साथ देश को आगे ले जा सकेंगे..आप तैयार हैं न।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।