निप एवं अनुभव के नेत्र एवं अंगदान शिविर में 100 लोगों ने की भागीदारी
कोलकाता । स्वयंसेवी संस्था “एनआईपी” और “अनुभव” द्वारा हाल ही में नेत्र व अंगदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 लोगों ने स्वेच्छामूलक नेत्र व अंगदान किया। इनमें कई दिव्यांग लोग भी शामिल हैं। इस मौके पर एनआईपी के सचिव देबज्योति राय ने कहा कि समाज में रहनेवाले दिव्यांग भी इस समाज का अंग हैं।
हमें उनको दूसरों की सहायता करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। हरिदेवपुर अनुभव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुशांत भट्टाचार्य ने कहा कि 100 लोगों ने इस आयोजन में नेत्र एवं अंगदान किया। इस कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी इसकी सफलता को बयां करती है।