तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने एक बहुत ही नेक काम किया है। नागार्जुन ने 1,000 एकड़ वनभूमि को गोद लिया है। यानी अब वह और उनका एनजीओ इस जंगल और इसकी जमीन की देखभाल करेंगे। उन्होंने इसके लिए तेलंगाना हरित निधि में 2 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है। नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला हैदराबाद में एनजीओ ‘ब्लू क्रॉस’ चलाते हैं। नागार्जुन तमाम दूसरे काम के साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए इस एनजीओ के जरिए लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं।
नागार्जुन ने हाल ही मेडचल में एक पार्क की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने 1,000 एकड़ जंगल को गोद लेने और 2 करोड़ रुपये फंड में देने को लेकर भी जानकारी दी। इस बाबत नागार्जुन अक्किनेनी परिवार ने एक बयान भी जारी किया। नागार्जुन ने खुद इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। नागार्जुन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें पत्नी अमला अक्किनेनी के साथ बेटे नागा चैतन्य और अखिल भी नजर आ रहे हैं।