ढाका (बांग्लादेश)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का निधन हो गया। उन्होंने गत 30 दिसम्बर को 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। खालिदा जिया के निधन की घोषणा बीएनपी मीडिया सेल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर की। सनद रहे, खालिदा जिया को 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खालिदा के बेटे तारिक रहमान हाल ही में करीब 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। बांग्लादेश के समाचार पोर्टल बीएसएस और द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बांग्लादेश टेलीविजन और बांग्लादेश बेतार पर दोपहर 12 बजे एक साथ प्रसारित टेलीविजन संबोधन में कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर मैं तीन दिन के राजकीय शोक और उनके नमाज-ए-जनाजा के दिन कल एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करता हूं।” मुख्य सलाहकार ने जनाजा और शोक के दौरान सभी से अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।





