कोलकाता : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, पश्चिम बंग प्रांत के एकनाथ विभाग ने बड़ाबाजार लाइब्रेरी के साथ ‘नमामि परमेश्वरन’ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की पूर्व अध्यक्ष तथा वी के वैदिक विजन फाउंडेशन की वर्तमान निदेशक माँ. एम. लक्ष्मी कुमारी दीदी उपस्थित थीं। बड़ाबाजार लाइब्रेरी के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल , वीकेके पश्चिम बंग प्रांत के प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख अरविन्द सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता माँ लक्ष्मी दीदी ने कहा कि परमेश्वरन उनके लिए बड़े भाई थे। उन्होंने जीवन से कभी कुछ नहीं माँगा। उनका जीवन देने के लिए था, लेने के लिए नहीं। केरल के लोग उनको श्वेत वस्तों में ऋषि और अजातशत्रु कहते थे। बड़ाबाजार लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष जयगोपाल गुप्ता तथा वीकेके पश्चिम बंग प्रांत के प्रांत संगठक मनोज दास ने भी इस अवसर पर विचार रखे।
रपट – शुभांगी उपाध्याय





