धर्मदेव सिंह की दो कविताएं

सबूत 
क्या मैं हत्यारा हूँ ?
क्या मैं बलात्कारी हूँ ?
क्या मैं अपहर्ता हूँ ?
अगर हूँ
तो सबूत दो।
क्या मैं गुंडा हूँ ?
क्या मैं ड्रग माफिया हूँ ?
क्या मैं कोयला माफिया हूँ ?
क्या मैं चोर हूँ ?
अगर हूँ
तो सबूत दो ।
क्या मैं भ्रष्टाचारी हूँ
क्या मैं अत्याचारी हूँ
क्या मैं रिश्वतखोर हूँ
अगर हूँ
तो सबूत दो।
मुझे बदनाम करने के लिए
चौराहे पर
माइक ले
 मत चिल्लाओ
 तुम अदालत जाओ
और वहाँ
मेरे अपराध विरुद्ध
सबूत दो
यदि अपराध करते हुए
 मुझे तुमने देखा है तो ।
जान लो
मैं साधारण  आदमी नहीं हूँ
 बहुत प्रभावशाली हूँ
 मेरा बाल बाँका नहीं कर सकते हो तुम
 मिलने ही नहीं दूँगा
तुम्हें एक भी सबूत।
………………..
मैं आरजीकर से बोल रही हूँ 
हेलो हेलो
हेलो
कौन?
मैं एक महिला डॉक्टर
आरजीकर अस्पताल से बोल रही हूँ
आप कौन हैं?
मैं एक सी बी आई अधिकारी हूँ।
अच्छा, नमस्कार सर!
क्या आप मेरी हत्या की
यहाँ जाँच कर रहे हैं?
जी, हाँ!
ठीक है सर, कीजिए
और मेरे हत्यारों को पकड़िये
आप पर मुझे भरोसा है।
किंतु अस्पताल तो
बोल रहा है कि
तुमने आत्महत्या की है?
नहीं सर
मैंने आत्महत्या नहीं की है
इसी में कुछ लोगों ने
साजिश कर
पहले मुझसे दुष्कर्म किया
फिर मेरी हत्या कर दी ।
सर ,ये लोग प्रभावशाली हैं
अपने बचाव खातिर
सब सबूत मिटा
मेरी हत्या को
आत्महत्या कह रहे हैं ।
मैं कसम खा बोल रही सर
कि मैंने आत्महत्या नहीं की है
 पोस्टमार्टम भी मेरा
गलत हुआ है।
अच्छा ,
मैं तुम्हें विश्वास देता हूँ
कि जाँच सही करूँगा
और तुम्हारे हत्यारों को
अदालत में खींचकर
उन्हें मौत की सजा दिलवाऊँगा
थोड़ा इंतजार करो ।
ठीक है सर
अगर मुझे आप
कोर्ट में भी ले चलेंगे
तो वहाँ भी आपके साथ चलूँगी मैं
और विचारपति को
अपने शरीर के ऊपर भीतर की
चोटों के निशानों को दिखा
बताऊँगी कि
हुजूर!मैंने आत्महत्या नहीं की है
मेरी हत्या की गई है।
जबतक मुझे आप
न्याय नहीं देंगे
तबतक हुजूर
आरजीकर से लेकर
न्यायालय तक
चक्कर लगाती रहूँगी ।
जिस दिन अपने हत्यारों को
फांसी पर तार सदृश
झूलता देख लूँगी
उसी दिन हुजूर
शाँति मन
यमराज के घर चली जाऊँगी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।