हावड़ा । गत 23 सितंबर 2023 को द बोधिचार्य स्कूल हावड़ा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी आयोजित की गयी । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे हावड़ा नगर निगम के अध्यक्ष डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती की और इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर प्रदीप चौधरी जी और अमरेश मन्ना फॉर्च्यून इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के निदेशक शामिल थे। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या तापसी गोस्वामी ने तिलक लगाकर स्वागत किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप दे ने पुष्पगुच्छ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उद्घाटन इन्हीं मुख्य अतिथियों के हाथों से किया गया। इनके साथ-साथ ही साथ विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस सुनीता मिश्रा, प्रभारी शिक्षक माला चटर्जी की मुख्य भूमिका रही। इस योजना में विद्यार्थियों ने कई परियोजनाएं बनायीं और अपनी सारी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। यहां तक की चंद्रयान-3 का पर भी काम किया और यह चंद्रयान-3 सभी परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण परियोजना रही । हावड़ा नगर निगम के अध्यक्ष डॉ सुजय चक्रवर्ती जी का कहना है कि कि आज के दिन मैं यहां इस संस्थान में उपस्थित हूं यह मेरे लिए गर्व की बात है और आपका यह कार्यक्रम बहुत सारगर्भित रहा। सभी अतिथियों ने बहुत ही प्रशंसा की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया । इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी भूमिका विज्ञान विषय के शिक्षकों का रहा प्रदीप चटर्जी,सौरभ मिश्रा, तुषार प्रकाश बलोदी ,जया तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गणों और सभी विद्यार्थियों का बड़ा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश बनर्जी ने किया।
रिपोर्ट – प्रीति साव