कोलकाता । द ओरिएंटल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की 89वीं वार्षिक बैठक हाल ही में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता नगर निगम के मेयर सह शहरी विकास एवं निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम उपस्थित थे। बैठक में निकासी व्यवस्था, ठोस वर्ज्य पदार्थ प्रबन्धन, स्ट्रीट लाइट, परिवहन, आवास, शहरी विकास, निवेश के सन्दर्भ में पश्चिम बंगाल, भारत – जापान के द्विपक्षीय सम्बन्ध, मीडिया की भूमिका समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कोलकाता में जापान के कार्यकारी कौंसुल जनरल एच. ई. यामासाकी मातसुतारो, कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया कार्यकारी कौंसुल जनरल डैनियल सैम समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।