नयी दिल्ली : अभी तक भारत में बिकने वाले अमूमन हर एक स्मार्टफन का निर्माण चीनी कंपनियां करती रही हैं। लेकिन अब इसमें बदलाव हो रहा है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लावा मोबाइल उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जो लावा ब्रांड के साथ ही अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन को बनाने का काम करेगी। ऐसे में भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के दबदबे में कमी आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक लावा भारत में ही नोकिया, मोटो ब्रांड के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। एचएमडी ग्लोबल कंपनी का नोकिया ब्रांड और लेनेवो और मोटोरोला ब्रांड अपने फोन को मेड इन इंडिया डिवाइस के तौर पर बिक्री करती है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर मेड इन इंडिया का टैग भी लगाती है। ऐसे में कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन कंपनियों के ब्रांड ने भारत में ही स्मार्टफोन के निर्माण के लिए लावा मोबाइल के साथ डील की है। नोकिया और मोटो के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को बनाने में कम लागत आएगी। माना जा रही है कि इससे इस क्षेत्र में चीन का दबदबा कम होगा।