ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनएफडीसी) से करार किया है। इसके तहत देश में 100 महिला फिल्म और फिक्शन लेखिकाओं को फिल्म लेखन की तकनीक सिखाई जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने बताया। अभी कम्पनी 18 महिला फिल्म निर्देशकों के साथ काम कर रही है। हम फिल्म सेगमेंट में महिलाओं की मौजूदगी बढ़ाना चाहते हैं। नयी महिला फिल्म निर्देशकों, राइटर्स व फिल्म क्राफ्ट के तमाम सेगमेंट में कंपनी को महिलाओं की मौजूदगी बढ़ाने को कहा गया है। आने वाले समय में बॉम्बे बेगम, पगलैट और माधुरी दीक्षित की फिल्मों की सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं, जो वुमेन सेंट्रिक फिल्में हैं और महिला राइटर्स की लिखी कहानियां हैं। अब औरतों की कई तरह की कहानियां होने से फिल्मों को लेकर बहुत संभावना है। कहानियां बहुत मौलिक और मजबूत हैं। नेटफलिक्स स्त्री प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए दुनियाभर में 50 लाख डॉलर खर्च करेगी। यह खर्च सिर्फ नेटफ्लिक्स के लिएफिल्मों पर काम करने वाली मेकर्स, प्रोडयूसर्स या राइटर्स के लिए ही नहीं होगा। कोई भी जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम कर रही हैं वे इसमें शामिल हो सकती हैं।