दुर्गोत्सव 2023 – मोहम्मद अली पार्क में ‘खूटी पूजा’ सम्पन्न

कोलकाता । मोहम्मद अली पार्क के ‘यूथ एसोसिएशन’ द्वारा रथ यात्रा के शुभ अवसर पर ‘खूंटी पूजा’ आयोजित की गयी । इसके साथ ही दुर्गापूजा के तैयारियाँ आरम्भ हो गयीं । मोहम्मद अली पार्क का यूथ एसोसिएशन अपने पूजा मंडप की अपनी अनूठी शैली और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है, जिसकी तैयारियां समिति पूरे वर्ष करती रहती है। इस मौके पर मौजूद सम्मानित हस्तियों में तापस रॉय (विधायक),  राजेश सिन्हा (पार्षद), रेहाना खातून (पार्षद), स्मिता बक्सी (पूर्व विधायक), संजय बक्सी (पूर्व विधायक) के अलावा समाज के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे। मोहम्मद अली पार्क की यूथ एसोसिएशन की पूजा इस वर्ष अपने 55वें में प्रवेश कर रही है । सुरेंद्र कुमार शर्मा (महासचिव, मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा कमेटी) ने कहा, वर्षों से इस आयोजन की भारी सफलता के कारण ही हमें विभिन्न क्षेत्रों से अबतक कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। मोहम्मद अली पार्क की यूथ एसोसिएशन की पूरी टीम इस वर्ष भी एक बार फिर से इस बारह पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से चार्ज है। पिछले कई वर्षों से हमारे पूजा मंडप में हर दिन लाखों लोग आते हैं।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।