कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव से कुछ महीने पहले एक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने यहां चीनी महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर हुलु (शलजम जैसी कोई चीनी सब्जी) और उसके इर्द – गिर्द की कलाकृति को अपने पंडाल का विषय बनाने का फैसला किया है। कोलकाता के महावाणिज्य दूत मा झानवू ने कहा , ‘‘ हुलु , जिसके बारे में माना जाता है कि वह अच्छा शगुन और समृद्धि लाता है , यून्नान प्रांत में बहुत लोकप्रिय है जहां उसकी बड़े पैमाने पर खेती होती है। हमारे यहां उससे एक वाद्ययंत्र भी बनता है जिसे हुलुसी कहा जाता है , यह तुरही जैसा होता है। उन्होंने कहा कि हुलु लोकप्रिय सार्वजनिक स्थलों पर भी लगाया जाता है और साल्ट लेक के बी जे ब्लॉक में हुलु विषय वाले पंडाल में चीनी नक्काशी हो सकती है जिसके बारे में आयोजकों से चर्चा होगी। मा ने कहा कि साल्ट लेक की बी जे ब्लॉक दुर्गा पूजा का वाणिज्य दूतावास आर्थिक खर्च नहीं उठा रहा है लेकिन दूतावास इस पंडाल के मुख्य शिल्पी को मदद करने और आयोजकों को यूनान प्रांत भेजने के लिए मदद करने के लिए प्रायोजक ढूंढने की कोशिश कर रहा है।