नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से जंग लड़ रही दिल्ली में आज से प्लाज्मा बैंक खुल गया है। मुख्यमंत्री अरविंद ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों से ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने की गुजारिश की। केजरीवाल ने बताया कि कौन प्लाज्मा डोनेट कर सकता है और कौन नहीं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तबतक प्लाज्मा मददगार साबित हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘यह देश भर में पहला प्लाज्मा बैंक है। प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति 1031 नंबर पर फोन करके अपनी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा 8800007722 पर व्हाट्सएप करके प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करा सकेंगे।’
कौन दे सकता है प्लाज्मा
उसे कोरोना हुआ होना चाहिए, जिससे वह ठीक हुआ हो
ठीक हुए कम से कम 14 दिन हो गए हैं
डोनर की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
कौन नहीं दे सकता प्लाज्मा
जिनका वजन 50 किलो से कम हो
जो महिला एक भी बार गर्भवकती हुई हो वो नहीं दे सकती
शुगर यानी मधुमेह के मरीज नहीं दे सकते
हाइपरटेंशन वाले नहीं दे सकते
बीपी 140 के ऊपर रहता है तो नहीं दे सकते
कैंसर से जो लोग ठीक हुए हैं वो नहीं दे सकते
जिनको किडनी, हार्ट, लीवर की बीमारी वाले नहीं दे सकते