तगड़ी शुरुआत के बावजूद बिहार में निरुहुआ के बॉर्डर से पिछड़ी रेस – 3

मुम्बई/पटना :    सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच सलमान की दावेदारी आज भी मजबूत है। इसके अलावा रेस-3 पने हले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई करके शानदार रिकॉर्ड कायम किया और टाइगर श्रॉफ की बागी 2 से आगे निकल गई है। यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की पहली फिल्म बन गई है लेकिन बिहार में सलमान की रेस-3, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) की फिल्म ‘बॉर्डर’ से पिछड़ गई है। राज्य में लोग बॉर्डर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि ‘रेस-3’ को फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार रेस-3 ने यूएसए से 2.1 करोड़, ऑस्ट्रेलिया से 70 लाख और न्यूजीलैंड से 47 लाख रुपये की कमाई की है। बाला के अनुसार सलमान की इस फिल्म के लिए मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला था। यह फिल्म सलमान के प्रशंसकों के लिए ब्लॉकबस्टर रही जबकि समीक्षकों के अनुसार फिल्म ने बहुत निराश किया है।वहीं निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर का जादू लोगों पर ताबड़तोड़ चल रहा है। बिहार के जिन सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर’ और ‘रेस 3’ एक साथ चल रही हैं, वहां भी बॉर्डर ने अपना कब्जा कर रखा है। बॉक्स आफिस रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के सिंगल स्क्रीन वाले थियेटर में ‘बॉर्डर’ का कारोबार उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहा है। ये सिनेमाघर बिहार में बिजनेस के मामले में काफी अहम माने जाते हैं। ईद के मौके पर भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ यूपी-बिहार में ‘रेस 3’ को टक्कर देती नजर आ रही है। ‘बॉर्डर’ देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में दिखे। यही नहीं कई जगह तो स्थिति संभालनी मुश्किल हो गई और फैंस सिनेमाघरों के गेट तोड़कर अंदर घुस गए।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।