कोलकाता : दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क, कोलकाता में हिंदी उत्सव ‘प्रज्ञा 2021’ का आभासी मंच पर आयोजन पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुआ| हिंदी के इस विशाल कार्यक्रम में महानगर के कुल 14 विद्यालयों ने भाग लिया| कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया| इस महामारी के दौर में आभासी मंच पर प्रतिभागियों को इतने उत्साह से भाग लेता देख विद्यालय की प्राचार्या जयति चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की| कथा वाचन, एकल अभिनय, दृश्यात्मक काव्य पाठ तथा विज्ञापन रचना जैसे नए कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भागेदारी कर विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया| इस कार्यक्रम में अजय कुमार प्रसाद जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में प्रबंधक के पद की शोभा बढ़ा रहे हैं, ओमप्रकाश अश्क जिन्होंने प्रभात खबर, हिन्दुस्तान तथा दैनिक जागरण जैसे लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र के सम्पादकीय सदस्य के रूप में कार्य किया है, कोलकाता हिंदी नाट्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती उमा झुनझुनवाला तथा ‘साहित्य अकादमी’ और ‘ज्ञानपीठ’ जैसे सम्माननीय पुरस्कारों द्वारा विभूषित कुणाल सिंह जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई| प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देख निर्णायक गण अभिभूत हो गए|
इस कार्यक्रम में ‘कथा वाचन’ में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के व्योम चौधरी तथा शिरीन चटर्जी को, द्वितीय स्थान सुशीला बिड़ला हाई स्कूल की शालिका अग्रवाल व श्रीनीका रॉय को प्राप्त हुआ और तृतीय स्थान पर रहे बिड़ला हाई स्कूल के तनीश आदित्य तथा अक्षत डागा | ‘दृश्यात्मक कविता पाठ’ में प्रथम स्थान पर रहे एपीजे स्कूल साल्ट लेक के अरोहा सान्याल तथा वेदांश गरोड़िया, द्वितीय स्थान पर बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के अनन्या भारतद्वाज और कनिष्क मुख़र्जी रहे तथा तृतीय स्थान मिला दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क की श्रेयसी झा तथा निशिता सिन्हा को| ‘विज्ञापन रचना’ में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ बिड़ला हाई स्कूल के रोहन कुमार तथा श्रेष्ठ अग्रवाल को, दूसरे स्थान के हकदार रहे बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के सुहाना हुसैन तथा श्लोक चटर्जी तथा तीसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क के अगस्त्य गुप्ता तथा अदिति मिश्रा ने| अपने अभिनय से लोहा मनवाते हुए ‘एकल अभिनय’ प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पर एक बार फिर रहा बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल जिसका प्रतिनिधित्व कर रही थी अद्रिजा मुख़र्जी, द्वितीय स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क के प्रतिभागी सार्थक दलाल रहे तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सुशीला बिड़ला हाई स्कूल की मेधा मुसद्दी को| प्रज्ञा 2021 का विजेता रहा बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल तथा उपविजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क| सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा विजेता और उपविजेता विद्यालयों को ट्रॉफी प्रदान की गयी| कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा भुइयाँ, सुप्रीत कौर तथा तनिष धर ने संयुक्त रूप से किया| कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक तिवारी(हेड ब्वॉय) द्वारा दिया गया|