वीरांगनाओं ने गीत-संगीत के साथ मनाया सावन उत्सव
सोदपुर । अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउंडेशन, पश्चिम बंगाल की वीरांगनाओं ने सोदपुर में सावन उत्सव पूरे उल्लास से मनाया। पारम्परिक कजरी, लोकगीतों और भगवान शिव की आराधना के गीत सुनाकर राकेश पाण्डेय, कुमार सुरजित, साईं मोहन और बेबी काजल ने सबका मन मोह लिया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष और विख्यात गायिका व अभिनेत्री प्रतिभा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उत्सव जीवन में एकरसता और नीरसता को तोड़ते हैं और सामूहिक तौर पर मनाये जाने के कारण जीवन में नया उत्साह भरते हैं। सावन महिलाओं को विशेष प्रिय इसलिए है क्योंकि इस माह में प्रकृति संजती-संवरती है। यह माह भगवान शिव को भी विशेष प्रिय है और यह उनकी आराधना का पवित्र माह है।
समारोह में संगठन महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, संयुक्त महासचिव ममता सिंह, सचिव किरण सिंह, संयुक्त सचिव सुमन सिंह, कोलकाता की अध्यक्ष मीनू सिंह, महासचिव इंदु संजय सिंह, कोषाध्यक्ष संचिता सिंह, उपाध्यक्ष ललिता सिंह, पदाधिकारी मीरा सिंह, गीता सिंह, सुमन सिंह, विद्या सिंह, पूनम सिंह, मंजू सिंह, सोदपुर इकाई की अध्यक्ष सुनिता सिंह, महासचिव आशा सिंह, पदाधिकारी जयश्री सिंह, मंजू सिंह, सुलेखा सिंह, रीता सिंह, कविता सिंह, पूजा सिंह, बालीगंज की अध्यक्ष रीता सिंह तथा वीरांगना नारी शक्ति की पदाधिकारी शकुंतला साव, रंजना त्रिपाठी, अनिता साव, मीनाक्षी तिवारी, गायत्री राय, बेबीश्री विशेष तौर पर उपस्थित थीं।