अमृतसर : जलियांवाला बाग को सैलानियों के लिए आकर्षक बनाने का काम जोरों पर है। अतीत से जुड़ी विरासत को भविष्य के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी गुजरात की कंपनी को सौंपी गई है। जल्द बाग को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हीदी कुआं को नया रूप दिया जा रहा है। यह बदलाव होगा
शहीदी कुएं में नीचे तक देखने के लिए लाइटिंग और लैंड स्कैपिंग होगी।
नई शहीदी गैलरी, म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाएगा।
13 अप्रैल 1919 का नरसंहार दिखाया जाएगा।
7-डी थिएटर,पर्यटकों के लिए एसी गैलरी
एलईडी स्क्रीन से इतिहास दिखाया जाएगा
बाग रात 9 बजे तक खुला रहेगा