बच्चों का स्कूल खुलना एक मुश्किल भरा समय होता है। पहले दिन बच्चे को स्कूल भेजना तो मम्मियों के लिए काफी कठिन होता है। स्कूल के वातावरण में उसको ढालना और मानसिक रूप से तैयार करना किसी भी माँ के लिए आसान नहीं होता। बच्चा स्कूल जाने और नए साथियों से मिलने में हिचकिचाता है। हम आपको बता रहे हैं बच्चे को स्कूल के लिए पहले दिन तैयार करने के लाइक कुछ टिप्स…
बच्चे को बता दें कि उसका शेड्यूल कैसा होगा। उसके स्कूल के शुरू होने का खत्म होने का समय बता दें।
बच्चे को स्कूल के बारे में अच्छी और बुरी बातें पूछें, उससे जानें कि वह स्कूल में कैसा महसूस करता है।
बच्चे के साथ स्कूल जाएँ और स्कूल का टाइम शुरू होने से पहले उसके नए टीचर से मिलें।
उसको स्कूल खुलने की सकारात्मक बातें बताएं। यह मजेदार होगा, उसे नए दोस्त मिलेंगे।