‘जब जब फूल खिले’ के लेखक बृज कात्याल का निधन

मुम्बई : दिग्गज फिल्म लेखक बृज कात्याल का उपनगर बांद्रा में स्थित एक आश्रम में निधन हो गया। कात्याल ने शशि कपूर और नंदा अभिनीत हिट फिल्म ‘‘जब जब फूल खिले’’ की कहानी लिखी थी। लेखिका-निर्देशक और करीबी सहयोगी अनुषा श्रीनिवासन अय्यर के मुताबिक, कात्याल कैंसर से जूझ रहे थे। अय्यर ने पीटीआई को बताया, ‘वह रेक्टल कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें शांति अवेदना आश्रम में भर्ती कराया गया था, जहां आज दोपहर बाद उनकी मौत हो गयी। वह 85-86 साल के थे।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे ही लिखने की कला सीखी है। यह बहुत बड़ी क्षति है।’ फिल्म उद्योग के सबसे सफल लेखकों में से एक कात्याल को ‘‘दिल्लगी’’, ‘सांस’ और ‘पल छिन’जैसे कई टीवी धारावाहिकों के लेखक भी रहे। उन्होंने ‘अजूबा’ और ‘ये रात फिर ना आयेगी’ समेत कई फिल्मों का लेखन किया। कत्याल के परिवार में एक दत्तक पुत्र है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।