छऊ मास्क कारीगर उद्यमिता कार्यक्रम से 200 कारीगर प्रशिक्षित

जीनियस फाउंडेशन और एसेंसिव एडू स्किल फाउंडेशन का
कोलकाता । जीनियस फाउंडेशन, जीनियस कंसल्टेंट लिमिटेड की एक पहल, एसेंसिव एडु स्किल फाउंडेशन के सहयोग से अप्रैल 2023 में चारिडा, पुरुलिया में छऊ मास्क कारीगर के मार्केट लिंकेज और उद्यमिता विकास के लिए एक समझौता किया।  यह परियोजना कारीगरों के लिए जमीनी स्तर पर उद्यमियों को विकसित करने और एक सामूहिक व्यवसाय के रूप में काम करने का विचार पैदा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार लिंकेज के विकास पर केंद्रित है।  जीनियस फाउंडेशन ने कार्यक्रम को लागू करने के लिए एसेंसिव एडू स्किल फाउंडेशन को फंड प्रदान किया। पिछले एक साल में, एसेंसिव एडू स्किल फाउंडेशन ने मार्केट लिंकेज और उद्यमिता विकास पर लगभग 200 छऊ मास्क कारीगरों को प्रशिक्षित किया है।  एसेंसिव एडु स्किल फाउंडेशन ने कई कार्यशालाओं की व्यवस्था की थी, जिसमें “फ्लिपकार्ट जैसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म में आधुनिक पैकेजिंग तकनीक और ऑन-बोर्डिंग” पर कार्यशाला भी शामिल थी।  संपूर्ण प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की एक टीम ने दिया।  प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, प्रत्येक कारीगरों को बीडीओ, बाघमुंडी की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय नेपाल चंद्र सूत्रधार के पुत्र, पद्मश्री पुरस्कार 2024 विजेता, प्रसिद्ध छऊ नर्तक और मास्टर शिल्पकार श्री गौतम सूत्रधर ने भाग लिया।  कार्यक्रम में अन्य छऊ मुखौटा कारीगर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जीनियस कंसल्टेंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर. पी. यादव, जीनियस कंसल्टेंट्स लिमिटेड की निदेशक रश्मि यादव के और एसेंसिव ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष अभिजीत चटर्जी, शॉन सेन (अतिरिक्त सचिव, श्रम विभाग, सरकार  पश्चिम बंगाल)   सुदर्शन दास ( सहायक निदेशक (एच), डीसी हस्तशिल्प कार्यालय, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार) , कौशिक मजुमदार( सीईओ, जीनियस कंसल्टेंट्स लिमिटेड), प्रबीर चक्रवर्ती( डीजीएम, जीनियस कंसल्टेंट्स लिमिटेड) उपस्थित रहे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।