कोलकाता । चार्नॉक अस्पताल ने न्यू टाऊन में अपने मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) सेवा के साथ दूसरी कैथ लैब सेवा शुरू की है। न्यूटाउन और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले मरीजों के हृदय संबंधी देखभाल को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ईसीएमओ की प्रणाली गंभीर रूप से बीमार रोगियों के हृदय और फेफड़ों के कार्यों को अस्थायी रूप से बदल कर इसे बेहतर करती है, जो जीवन-घातक स्थितियों में सुधार की आशा प्रदान करती है। चार्नॉक अस्पताल इस तरह की उन्नत सेवा प्रदान करने वाला न्यूटाउन का पहला अस्पताल है, जो मरीजों के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कमी को पूरा करता है।
इस अस्पताल में एचडी आईवीयूएस, एफएफआर/डीएफआर और रोटाप्रो जैसी उन्नत तकनीकों से सुसज्जित दूसरी कैथ लैब, एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी जैसी जीवन रक्षक हृदय संबंधी प्रक्रियाएं करने की अस्पताल की क्षमता को बढ़ाती है। मौजूदा समय में मासिक रूप से 400 से अधिक मामले, सालाना 5000 से अधिक मामले और “शून्य” ऑन-टेबल मृत्यु दर के साथ, अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित करना जारी रखता है।
मीडिया से बात करते हुए चार्नॉक अस्पताल के एमडी प्रशांत शर्मा ने कहा, हमें चार्नॉक अस्पताल में ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) शुरू करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस सेवा के शुरू होने से मरीजों को हमारी ओर से और बेहतर तरीके से केयर किया जा सकेगा। यह तकनीक, गंभीर हृदय और फेफड़ों की विफलता का सामना कर रहे रोगियों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है, जिससे उन्हें ठीक होने की ओर ज्यादा संभावना रहती है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि, गंभीर रूप से बीमार रोगियों को सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में उच्चतम मानक की देखभाल मिले। न्यूटाउन व आसपास रहनेवाले लोगों के लिए ईसीएमओ सेवा इसकी पहली उपलब्धता को दर्शाता है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में इन सेवाओं के उद्घाटन ने स्वास्थ्य देखभाल मानकों को बढ़ाने और समुदाय को अत्याधुनिक, सहानुभूतिपूर्ण उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चार्नॉक अस्पताल के समर्पण को प्रदर्शित किया।