चायवाले की कमाई 12 लाख रुपये महीना

पुणे : नरेंद्र मोदी जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार बने थे, तो उस वक्त उन्हें चायवाला कहकर ट्रोल किया गया था। जीत के बाद मोदी ने खुद कहा कि देखें ये चायवाला किस पद तक पहुंचा है। इस बार भी एक चायवाला चर्चा में है, लेकिन पीएम मोदी नहीं ये पुणे का रहने वाला आम आदमी है और उसकी महीने की कमाई सुर्खियों में बनी हुई है।

दरअसल, एक चाय बेचने वाले की मासिक कमाई पर चर्चा मुश्किल ही होती है, लेकिन अगर वही चायवाला महीने के लाखों कमाता हो तो ये बेहद आर्श्चयजनक है। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक नवनाथ येवले की कमाई 12 लाख रुपये है।
दरअसल, येवले टी हाउस के को फाउंडर नवनाथ येवले की पहचान इस कदर बढ़ रही है कि वे अपने ब्रांड को इंटरनेशनल लेवल पर भी पॉपुलर करना चाहते हैं। इसी संदर्भ में येवले ने अपने प्रतिद्वंदी के लिए एक नया बेंचमार्क बना दिया है।
नवनाथ के मुताबिक उनके टी हाउस से लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा है। पुणे में येवले टी हाउस की तीन ब्रांच है और हर ब्रांच में 12 लोग काम करते हैं। नवनाथ ने कहा कि उनका बिजनेस बढ़ता जा रहा है और वे जल्द ही इसे इंटरनेशनल ब्रांड बना देंगे। कमाई की वजह से येवले हाउस लोगों की नजर में बना हुआ है और बताया जा रहा है कि लोग इससे जुड़कर कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।