नयी दिल्ली : घर खरीदारी की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए क्रेडाई ने क्रेडाई आवास एप लॉन्च किया है। क्रेडाई के मुताबिक एप के जरिए घर खरीदार पसंदीदा प्रोजेक्ट की पहचान कर सीधे डेवलपर से संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप पर 220 शहरों के 20 हजार से ज्यादा क्रेडाई सदस्यों के प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं। । इस एप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार के खरीदार कर सकते हैं। क्रेडाई ने बयान जार कर कहा है कि इस ऐप पर घर खरीदारों के हितों का खयाल रखते हुए भरोसेमंद डवलपर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे घर खरीदने के दौरान मिडिलमैन से मुक्ति मिलेगी और पूरी प्रक्रिया में पार्दर्शिता आएगी। क्रेडाई के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा कि यह एक अनुभवात्मक और परस्पर संवाद वाला प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के माध्यम से खरीदार प्रॉपर्टी के संबंध में पूरी जानकारी ले सकेगा, जिससे वह खरीदारी संबंधी फैसला ले सके। इस ऐप के माध्यम से खरीदार को घर खरीदने का एक स्मूद अनुभव मिलेगा। इस ऐप के माध्यम से पूरे हो चुके प्रोजेक्ट को तेजी से बेचने में मदद मिलेगी और घर खरीदारों का सेंटीमेंट बड़े स्तर पर मजबूत होगा।