शराबियों को सबक सिखाने एक साल पहले रहली क्षेत्र में बनी गुलाबी गैंग से प्रेरित होकर जिले में महिलाओं की मदद के लिए अब एक नई गैंग तैयार हुई है, नाम है लाल गैंग। इस गैंग की महिलाओं द्वारा गरीब, अनपढ़ महिलाओं की मदद के लिए कार्य किया जाता है। गैंग में फिलहाल 9 महिलाएं शामिल हैं, जो घरेलू कार्यों के साथ महिलाओं की मदद के लिए भी कार्य करती हैं।
अधिकारियों को आवेदन देकर बताती हैं समस्याएं
लाल गैंग की सदस्य सपना चौरसिया ने बताया कि हमारी गैंग में कोई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नहीं बल्कि सभी सदस्य हैं। हम लोग अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं की राशन, पेंशन, कुटीर, घरेलू हिंसा सहित अन्य कई समस्याओं का आवेदन तैयार करके अधिकारियों को अवगत कराते हैं ताकि घरों में चूल्हा फूंकने वाली इन गरीब महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण हम लोग उनका आवेदन बनाकर उनकी मदद करते हैं।
दिल्ली की मैडम देती हैं प्रशिक्षण
दल की सदस्यों का कहना है कि दिल्ली की एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी की मैडम हम लोगों को इस संबंध में ट्रेनिंग देती हैं कि कैसे कार्य करें और महिलाओं की समस्या कैसे दूर करें। इसमें एक कानूनी सलाहकार नरेंद्र अहिरवार भी हमारी मदद करते हैं, जिसके बाद हम लोग इन महिलाओं की मदद करते हैं। इसलिए इन महिलाओं की मदद के लिए मंगलवार को हम लोग यहां इन महिलाओं को लेकर आए हैं ताकि उनकी समस्याएं दूर हो सके। दल की सदस्यों का कहना है कि टीवी और अखबारों में जिले में एक गुलाबी गैंग की खबर पढ़ी थी, जो शराब के लिए अभियान चलाती है। इस गैंग की लंबे समय से कोई गतिविधि नहीं दिखी तो हम लोग महिलाओं की मदद के लिए यह कार्य कर रहे हैं।