नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत 500 निजी अकादमियों को अगले चार साल तक वित्तीय समर्थन देने का फैसला किया है। यह वित्तीय मदद 2020-21 वित्त वर्ष से लागू होगी।
इस मॉडल में कई पैमानों पर अकादमियों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा। इनमें अकादमियों में खेले गए खिलाड़ियों की उपलब्धियां,अकादमियों के प्रशिक्षकों का स्तर जैसे पैमाने शामिल हैं।
स्कीम के तहत, साई और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) मिलकर काम करेंगी। साई एनएसएफ के साथ चर्चा करेगी और अकादमियों को श्रेणियों में बांटने का काम करेगी।
इस पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, देश के अलग-अलग हिस्सों में कई छोटी-छोटी अकादमियाँ हैं जो खिलाड़ियों को पहचानने का और प्रशिक्षण देने का काफी अच्छा काम कर रही हैं। यह कदम सभी अकादमियों को प्रेरित करेगा, खासकर निजी अकादमियों को कि वह लगातार सुधार कर सकें।