50 हजार से ज्यादा उत्पाद मिलेंगे
नयी दिल्ली : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवाईआईसी ) ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को eKhadiIndia.com नाम दिया गया है। इस पोर्टल पर अपैरल से लेकर होम डेकोर से जुड़े 500 से अधिक कैटेगरी में 50 हजार से ज्यादा उत्पाद उपलब्ध हैं। केवाईआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए यह अपने प्रकार का पहला सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ सालों में खादी एवं ग्रामोद्योग इंडस्ट्रीज के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। अकेले 2018-19 में खादी एवं ग्रामोद्योग इंडस्ट्री के उत्पादों की बिक्री में 25% का उछाल रहा है। केवाईआईसी के अध्यक्ष ने बताया कि इस ई-कॉमर्स वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खादी इंडिया उत्पादों को नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध कराना है। पोर्टल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ लोगों के घरों तक उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इस पोर्टल पर अपैरल, किराने का सामान, कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट, होम डेकोर प्रोडक्ट, हेल्थ एंड वैलनेस प्रोडक्ट, गिफ्ट जैसे हजारों उत्पाद उपलब्ध हैं। प्राकृतिक और स्थानीय उत्पादों के प्रति नई पीढ़ी की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए केवाईआईसी भारत के लोकप्रिय ब्रांड खादी के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से इस पीढ़ी तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह पोर्टल उन युवाओं के लिए भी एक बेहतरीन सुविधा है, जो बाजार जाकर खरीदारी करने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। केवाईआईसी का कहना है कि यह ई-कॉमर्स पोर्टल वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों रूप में उपलब्ध हैं। यहां डिजिटल तरीके से भुगतान किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए सुविधा केंद्र और रिफंड पॉलिसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल पर ग्राहकों के लिए असली खादी ट्रेड मार्क वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे।