क्या आप क्लास 5 से बेहतर हिन्दी जानते हैं?

कोलकाता :  भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेज की लाइब्रेरी में अनौपचारिक हिन्दी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था” क्या आप क्लास 5 से बेहतर हिन्दी जानते हैं?” प्रो दिलीप शाह ने हिन्दी भाषा के विकास पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है उसे अधिक से अधिक बोलना और सीखना चाहिए। सीखो, जानो और परखो के आधार पर इस कार्यक्रम में डॉ वसुंधरा मिश्र ने सबसे पहले उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिन्दी की विशेषता पर प्रकाश डाला। हिन्दी में सभी भाषाओं के शब्द मिलते हैं। भारत के एक बड़े हिस्से में बोली जाने वाली हिन्दी विदेश में 175 विश्वविद्यालयों में पढाई जा रही है। चीनी भाषा के बाद पूरे विश्व में हिन्दी द्वितीय भाषा है। हिन्दी दिवस के अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिन्दी क्विज जिसमें समास, वाक्य प्रयोग, पर्यायवाची, शुद्ध शब्द, मुहावरों के प्रयोग करवाये गए। अंजलि दूबे, रक्षा मिश्रा, निधि, वसुंधरा, हर्षिता मुदित, श्रेयांश मिश्रा आदि विद्यार्थियों ने स्वरचित हिंदी में कविताओं का पाठ किया एवं गीत गायन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर हिंदी में लिखे। डॉ वसुंधरा मिश्र ने “हिन्दी की रेल चली हिन्दी की रेल चली” कविता सुनाई। शिक्षिकाओं में रिचा कोठारी, समरीन आलम, नेहा मूंधड़ा ने हिन्दी क्विज में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेश दुधेरिया और संयोजन मंदिरा गुप्ता, रक्षा मिश्रा ने किया। डॉ वसुंधरा मिश्र ने धन्यवाद दिया

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।