मुम्बई : अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 12 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। कुछ समय पहले इसके डिजिटल ऑडिशन शुरू किए गए थे। कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन की वजह से अमिताभ बच्चन ने घर से ही इसकी शूटिंग की थी और लोगों से डिजिटली तरीके से सवाल पूछे थे। अब खबरों के अनुसार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे चैनल की भी चांदी हो गयी है। सोनी लिव एप से मिली जानकारी के मुताबिक ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के डिजिटल ऑडिशन के लिए 3 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। पार्टिसिपेशन के हिसाब से यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी अधिक रही।
‘केबीसी 12’ के लिए सोनी लिव एप के जरिए रोजाना ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें करीब 12 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। यह मात्रा पिछले साल के मुताबिक 4 गुना ज्यादा रही। बता दें कि इस सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू हुए थे और दो हफ्तों तक यह सिलसिला चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के बाद शो का नया सीजन आएगा।