कोलकाता : एडमास यूनिर्वसिटी कोविड -19 की जाँच करने के लिए रैपिड किट विकसित कर रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ईक्यूरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड से हाथ मिलाया है और दोनों ही साझा तौर कोरोना की जाँच के लिए सस्ता औऱ त्वरित डिटेक्टशन किट विकसित करेंगे। इस बाबत एडमास यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरूप कुमार सील तथा सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन के चेयरमैन अभिज्ञान बसु और ईक्यूरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर डॉ. अनिमिख दे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। एडमास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की टीम भी इस परियोजना में सक्रिय सहयोग करेगी। कार्य इसी माह शुरू हो गया है।