जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पीजीडीएम (जी एम) की प्लेसमेंट कमेटी द्वारा आयोजित लीडरशिप टॉक में वर्चुअल माध्यम पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी ने युवाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड -19 अध्ययन का विषय हो सकता है और युवाओं को इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए। इसने हमारी नेतृत्व क्षमता को सामने लाने में भी मदद की है। परिवार और काम के बीच सन्तुलन रखने की जरूरत है। एक्सएलआरआई जमशेदपुर के डीन (अकादमिक) प्रो. आशीष के पानी ने किरण बेदी का स्वागत किया। इस व्याख्यान को विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षकों व अतिथियों ने भी सुना और देखा।