कोलकाता : कोविड -19 के बाद की स्थिति और सीएसआर (कॉरपोरेट जगत के दायित्व) को लेकर हाल ही में एक वेबिनार आयोजित किया गया। भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेद द्वारा लॉक डाउन के आर्थिक दुष्प्रभाव को देखते हुए आयोजित इस वेबिनार में इन मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी। गौरतलब है कि सीएसआर पर अभी तक इस प्रकार का कोई पारदर्शी मंच नहीं है जिस पर विद्यार्थी पेशेवर लोगों से संवाद तथा सम्पर्क कर सकें। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा विषय है जिससे निपटना मुश्किल है। कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व से सम्बन्धित कई विरोधाभास दूर करने का प्रयास भवानीपुर कॉलेज के डीन प्रो. दिलीप शाह ने किया। इस वेबिनार में आईसीएसआई (ईआईआरसी) के वाइस चेयरमैन सुधीर बांठिया, आईसीएसआई (ईआईआरसी) के चेयरमैन प्रियदर्शी नायक समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं में सीएस स्नेहा अग्रवाल, सीए प्रीति मोदी, सीए विवेक पटवारी, सीएस मोहित शॉ, शिक्षक संयोजक शामिल रहे। स्वागत भाषण प्रो. दिलीप शाह ने किया औऱ कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती औऱ अर्थव्यवस्था में आई मंदी जैसी समस्याओं पर चर्चा की। वेबिनार का आयोजन प्रो. दिलीप शाह, प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी, डॉ. वसुन्धरा मिश्र औऱ दिव्या पी. उडीसी के सान्निध्य में हुआ। जूम मीटिंग में विद्यार्थियों ने प्रश्न भी पूछे। एक्सप्रेशन कलेक्टिव की छात्रा सिद्धि पंचोली ने रिपोर्टिंग की। यह जानकारी डॉ. वसुन्धरा मिश्र ने दी।