कोलकाता : बिड़ला कॉरपोरेशन ने जून की तिमाही में एबिटडा 252 करोड़ रुपये का रहा। हालाँकि पिछले साल की तुलना में कोविड -19 के कारण इसमें 37 प्रतिशत की गिरावट आई है। कम्पनी का संचालन पूरे अप्रैल में बन्द रहा और बिक्री न के बराबर हुई। मई में थोड़ी सी शुरुआत हुई और माह के अंत में स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो सकी इसलिए तिमाही के 13 में से महज 7 सप्ताह में ही काम हो सका मगर स्थानीय लॉकडाउन और प्रतिबंधों का भी असर पड़ा। इस तिमाही में नकद लाभ और नेट लाभ 172 करोड़ और 66 करोड़, क्रमशः रहा। जून की तिमाही में (अन्य आय सहित) राजस्व 1241 करोड़ रहा जिसमें 34.7 प्रतिशत की गिरावट आई। बिक्री में 33.9 प्रतिशत गिरावट हुई। इन तमाम दिक्कतों के बावजूद कम्पनी ने चुनौतियों का सामना कर प्रदर्शन में सुधार किया।