कोलकाता में बिक रहा है 15 मसालों से निर्मित ‘इम्युनिटी संदेश’

कोलकाता : कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया में इस वक्त लोग इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने खानपान में कई चीज़ों को शामिल कर रहे हैं. भारत में भी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सरकार ने भी अपनी तरफ से उन उपायों को बताया है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि किसी मिठाई से भी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है.
दरअसल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मिठाई की एक दुकान में इम्युनिटी बढ़ाने की मिठाई बेची जा रही है. इस मिठाई को ‘इम्युनिटी संदेश’ नाम दिया गया है. कोरोना वायरस के दौर में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा करने वाली इस एक मिठाई की कीमत 25 रुपये रखी गयी है. ‘इम्युनिटी संदेश’ दुकान के मालिक का कहना है, “रोग प्रतिरोधक क्षमता ही एकलौता वो रास्ता है, जिससे में कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं आई है. इसलिए हम इस मिठाई को लेकर आए हैं. इसे 15 अलग अलग तरह के मसालों से बनाया गया है. हर संदेश (मिठाई) की कीमत 25 रुपये है.” आपको बता दें कि इससे पहले डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के मकसद से बाज़ार में हल्दी, तुलसी और अदरक वाला रेडी टू ड्रिंक दूध उतारा था।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।