कोलकाता : कोलकाता साइक्रियाटिक एसोसिएशन और इंस्टिस्यूट ऑफ साइक्रियाट्री महानगर में 4 दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य प्रदर्शनी शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास मंत्री तथा मेयर फिरहाद हकीम ने किया। उनके साथ इस अवसर पर डीएमई डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य. आईपीजीएमईआर के निदेशक डॉ. मणिमय बन्द्योपाध्याय तथा आई ओ पी के निदेशक डॉ. प्रदीप साहा भी उपस्थित थे। यह विश्व की पहली मानसिक स्वास्थ्य प्रदर्शनी है जो लगातार 4 दिन चलेगी।
कोलकाता मेंटल हेल्थ फेयर -2020 में देश भर से मनोचिकित्क, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर, गैर सरकारी संगठन, सलाहकार, विद्यार्थी, नर्स भाग ले रहे हैं। इन्स्टीट्यूट ऑफ साइक्रियाट्री के निदेशक तथा आयोजक समिति के सचिव डॉ. प्रदीप साहा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर स्थिति बहुत नाजुक है पर लोग अभी भी जागरुक नहीं हैं। लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते और इसकी परिणिति है तनाव. अवसाद जैसी कई अन्य बीमारियाँ। इस प्रर्दशनी के माध्यम से जागरुकता लाने का प्रयास किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुक होने की जरूरत है। इस 4 दिवसीय आयोजन में बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और उनके व्यवहार पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके साथ ही क्विज तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण होंगे।