कोलकाता : मीडिया में काम करते हुए पत्रकारों को कानूनी स्तर पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार मानहानि के मामले उनके खिलाफ होते हैं मगर कानूनी पक्ष नहीं जानने के कारण भी उनको परेशानी होती है। कई बार मीडिया ट्रायल और स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जानकारी का अभाव रहता है कि इसकी वजह से भी समस्याएँ होती हैं। कई मुद्दों पर संवेदनशील रिपोर्टिंग भी करने की जरूरत है। पत्रकारों को इस बाबत प्रशिक्षित करने के लिए कोलकाता प्रेस क्लब द्वारा वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरीडिकल साइंसेज (एनयूजेएस) के सेन्टर फॉर मीडिया एंड इन्टरटेनमेन्ट लॉज द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में एनयूजेएस के सेन्टर फॉर मीडिया एंड इन्टरटेनमेन्ट लॉज के संयोजक डॉ. शमिक सेन ने पत्रकारों को मीडिया ट्रायल. मानहानि, सोशल मीडिया से सम्बन्धित खबरों के कानूनी पक्षों की जानकारी दी। पत्रकारों को सिविल तथा क्रिमिनल लॉ की जानकारी मिली। सभी प्रतिभागियों को वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरीडिकल साइंसेज के वीसी प्रो. डॉ. निर्मल कान्ति चक्रवर्ती ने प्रमाणपत्र प्रदान किये। प्रेस क्लब कोलकाता के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर, सचिव किंशुक प्रामाणिक, संयुक्त सचिव निताई मालाकार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।