कोलकाता पहुँची भारत की पहली बहुस्थलीय विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान समागम’

4 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगी प्रदर्शनी

कोलकाता : भारत की पहली बहुस्थलीय विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान समागम’ कोलकाता में आरम्भ होने जा रही है। अगले सप्ताह 4 नवम्बर को केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीक तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन इस विराट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। परमाणु उर्जा आयोग (एईसी) के सचिव तथा इन्स्टीट्यूशनल कोलैबरेशन एंड प्रोग्राम डिविजन के प्रमुख अरुण श्रीवास्तव ने इस आयोजन की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परमाणु उर्जा विभाग, विज्ञान एवं तकनीक विभाग, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स तथा संस्कृति मंत्रालय इस प्रदर्शनी के सह आयोजक हैं।
विज्ञान समागम में विश्व की प्रमुख विज्ञान परियोजनाओं में भारत की भागेदारी को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में ब्रम्हाण्ड से लेकर हिज पार्टिकल के आविष्कार समेत कई विविध परियोजनाओं व आविष्कार दिखेंगे। भारत जिन विज्ञान परियोजनाओं में शामिल है, उनमें यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर स्थित लार्ज हैड्रन कॉलिडर, फैसिलिटी फॉर एंटी प्रोटोन एंड आयन रिसर्च समेत कई अन्य विज्ञान योजनाएँ शामिल हैं। श्रीवास्तव के मुताबिक इसके पहले मुम्बई और बंगलुरू में यह प्रदर्शनी आयोजित हो चुकी है। सीआरटीएल तथा एनसीएसएम के निदेशक श्रीकान्त पाठक ने कोलकाता में आयोजित होने वाले विज्ञान समागम की सफलता को लेकर उम्मीद जतायी। इस अवसर पर साइंस सिटी के निदेशक सुब्रत चौधरी भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी 31 दिसम्बर तक चलेगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।