कोलकाता ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2024 सम्पन्न

कोलकाता ।  तीन दिवसीय प्रमुख एक्सपो, इन्फॉर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित, 25 नवंबर 2024 तक विश्व बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में आयोजित किया गया।यह आयोजन पूर्वी भारत की अद्वितीय आभूषण परंपरा का उत्सव है, जो वैश्विक बाजारों में इसकी बढ़ती भूमिका को उजागर करता है। इन्फॉर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित, केजेजीएफ  2024 छह वर्षों के बाद अपनी भव्य वापसी कर रहा है, जो इस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म  साबित हो रहा है। इस एक्सपो में 60+ प्रदर्शक, 200 से अधिक प्रमुख ब्रांड और 2,000 से अधिक अनूठे डिज़ाइन प्रदर्शित किए गए । स्वर्ण, हीरा, रत्न, चांदी के सामान समेत आभूषणों की बेहतरीन नक्काशी देखने को मिली। प्रदर्शनी में सेनको गोल्ड, रसिकलाल मोहनलाल गांधी,जोधानी डायमंड्स समेत कई स्टॉल रहे।  उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत, पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती वंदना यादव, सीजीजेडब्ल्यूए के अध्यक्ष अशोक बेंगानी, सवासुखा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सावनसुखा सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इन्फॉर्मा मार्केट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम कोलकाता ज्वेलरी एंड जेम फेयर को फिर से प्रस्तुत कर रहे हैं, जो पूर्वी भारत के आभूषण उद्योग की रचनात्मकता और व्यापारिक क्षमता को प्रदर्शित करता है।” भारत का रत्न और आभूषण बाजार 2023 में 43.71 बिलियन अमरीकी डॉलर का था और 2030 तक यह 133.96 बिलियन तक पहुँचने की संभावना है। पूर्वी भारत का इसमें 15% योगदान है, और कोलकाता एक प्रमुख केंद्र बन कर उभरा है, जो अपनी उत्कृष्ट कारीगरी और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।