–सस्ती दरों पर चाय और अन्य चीजें उपलब्ध
कोलकाता । अब कोलकाता एयरपोर्ट पर सिर्फ दस रुपये में चाय उपलब्ध है। यह नई पहल यात्रियों के लिए खुशी की वजह बन गई है। जी हां, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शताब्दी समारोह के उद्घाटन के दौरान उड़ान यात्री कैफे का शुभारंभ किया। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में इस बार एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के बढ़े हुए दामों का मुद्दा उठाया गया था जिसके पश्चात एयरपोर्ट्स पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत की गई है। इस कैफे में सस्ती दरों पर चाय और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए यह एक राहत भरी बात है। अब यात्रियों को सस्ते में चाय और पानी उपलब्ध होने से यात्रा का अनुभव और बेहतर हो जाएगा। ज्ञात हो, आम आदमी पार्टी (आआपा) के सांसद राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र में एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के बढ़े हुए दामों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सवाल किया था कि क्यों एयरपोर्ट पर पानी की बोतल के लिए 100 रुपये और चाय के लिए 200-250 रुपये देने पड़ते हैं? यह दाम आम जनता की पहुंच से बाहर है। चड्ढा ने सुझाव दिया था कि एयरपोर्ट्स पर सस्ते कैफे या कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए। इस मुद्दे को उठाने के कुछ ही दिनों बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू किया गया है, जहां सस्ती दरों पर चाय और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।
इस पहल ने कोलकाता हवाई अड्डे की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 1566.3 एकड़ भूमि और 230,000 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में फैला, एनएससीबीआई हवाई अड्डा सालाना 26 मिलियन यात्रियों की सेवा करने के लिए सुसज्जित है और लगभग 49 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को सेवा प्रदान करता है। हवाई अड्डा आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है, मजबूत एयर-फ्रेट सेवाओं के माध्यम से व्यवसायों का समर्थन करता है, जिसमें एक अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल भी शामिल है जो पूर्वी भारत को दुनिया से जोड़ता है।