कोरोना वाइरस से कॉलेज बंद लेकिन नेताजी नगर (सांध्य) कॉलेज में ऑनलाइन क्लास

कोलकाता : दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते खौफ और डर का माहौल पैदा हो गया है , दिन- प्रतिदिन संक्रमण संख्या बढ़ी जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। जबकि यह समय फाइनल एग्जाम का होता है । कोरोना वायरस के कहर के कारण छात्रों पर भी काफी असर पड़ा है। लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई  एवं फाइनल एग्जाम तैयारी डिस्टर्ब न हो इसके लिए  नेताजी नगर (सांध्य)  कॉलेज में अलग-अलग कदम उठा रहे हैं। कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंटकोर्सनोट्स उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वे घर बैठे अपना सिलेबस कंप्लीट कर सकें। कॉलेज के सभी अध्यापकों ने दिन रात मेहनत करके 20 मार्च से ही ऑनलाइन क्लास लेना और नोट्स प्रोवाइड करना जीमेल, गूगल डू, व्हाट्सएप, ज़ूम आदि एप के द्वारा शुरू किया। किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने पर छात्रों फोन पर प्राध्यापक से समझा ले सकते हैं। सभी विध्यार्थीओं ने ऑनलाइन क्लास करने के लिए  प्रत्योसहित हुआ हैं। नेताजी नगर कॉलेज के प्रभारी डॉविश्वजीत भद्रा ने सभी अध्यापक और छात्रों को ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए प्रत्योसहित किया और बताए घर बैठे छात्रों की पढ़ाई में प्राध्यापक बड़ा योगदान दे रहे हैं । जनसंचार विभाग के अध्यापक सद्दाम होसैन ने ऑनलाइन क्लास के लिए सभी अध्यापक और छात्रों को सहायता के लिए आगे बढ़ा और प्रत्योसहित किया ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।