कोलकाता : कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आने वाली परेशानियों को देखते हुए मेडी बडी डॉक्स ऐप ने एक जागरुकता वीडियो जारी किया है। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ऐप पर शिकायतें मिल रही हैं जिनमें से बड़ी संख्या 21 से 30 वर्ष तक के युवाओं की है। मेडी बडी ऐप इस समस्या को देखते हुए ऑनलाइन परामर्श दे रहा है। मेडी बडी डॉक्स ऐप के सह संस्थापक और सीईओ सतीश कन्नान ने कहा कि मेडी बडी ने इसे लेकर कई वेबिनार किये हैं जिनमें बात तो करो, सम्पर्क का महत्व, नींद और तनाव प्रबन्धन, प्रमुख हैं।