कोलकाता : कोरोना आपदा से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे गैर सरकारी संगठन बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी बेरोजगारों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को काफी मदद पहुँचायी है। अब तक टीम ने 1200 से अधिक लोगों को भोजन, किराने का सामान, दवाएँ और अन्य जरूरी चीजें उनके दरवाजे तक दी हैं। बीएफएस फूड पैकेट्स भी वितरित कर रहा है जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, चीनी, चाय, नमक और बेबी फूड शामिल हैं । ये पैकेट कचरा चुनने वालों, बस्तियों के निवासियों, दिहाड़ी मजदूरों को वितरित किये जा रहे हैं। बीएफएस की सह संस्थापक शगुफ्ता हनाफी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संगठन ने अनाथालयों तथा वृद्धाश्रमों के 300 जरूरतमंद लोगों हैंड वॉश, हैंड सैनेटाइजर और बैक्टेरिया निरोधी साबुन भी दिये। संस्था कोलकाता में कुछ रसोईयों को भी सहयोग दे रही है और रोज 4 हजार लोगों ताजा खाना खिला चुकी है। बीएफएस ने अब तक दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल, पुणे, मुम्बई, झारखंड, बिहार और पूरे पश्चिम बंगाल में सहायता पहुँचा चुकी है। बीएफएस सेवामूलक कार्य से जुड़ा रहा है जो कई स्तरों पर वॉलेन्टियरों, संगठनों, शेल्टर और होम्स के साथ काम करता रहा है जिसका मुख्य क्षेत्र जरूरतमंदों तक शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें पहुँचाना है। पी आर की प्रमुख शगुफ्ता हनाफी को इस क्षेत्र में 17 साल का अनुभव है और उनको एक केन्द्रित टीम से सहायता मिलती है।
बीएफएस की हेल्प लाइन 9831362042 है और ई मेल [email protected] है।