कोरोनाकाल में करें ऑनलाइन व्यवसाय

कोरोना काल में अगर आप कम जोखिम के साथ खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसी ई-कॉमर्स साइट के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां काफी मुनाफे में चल रही हैं। साथ ही ई-कॉमर्स साइट से जुड़ना भी बेहद आसान है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इनसे जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

अमेजन पर ऐसे बेच सकते हैं प्रोडक्ट

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको sell.amazon.in पर अपना विक्रेता (सेलर) अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी जैसे GST, पैन, आधार और अपना अकाउंट नंबर देना होगा।
  • इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID भी देनी होगी।

प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें

  • एक बार आप अपना सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अमेजन की साइट पर अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही अपलोड हो जाएगा, आपका प्रोडक्ट साइट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा।
  • आप अमेजन पर प्रोडक्ट बेचते हैं, तो उसमें आपके पास स्टोरेज, पैकेजिंग, डिलीवरी और रिटर्न को मैनेज करने का विकल्प होगा।
  • FBA या Easy Ship में, Amazon डिलीवरी और ग्राहक द्वारा रिटर्न किए जाने वाले प्रोडक्ट हैंडल करेगा। आप चाहें तो प्रोडक्ट की खुद डिलीवरी कर सकते हैं।

पेमेंट कैसे मिलेगा?
डिलीवरी की प्रोसेस पूरी होने पर आपके प्रोडक्ट का पैसा 7 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

प्रोडक्ट बेचने पर रेफरल फीस देनी होगी
जब आप अमेजन के जरिए अपना प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको रेफरल फीस देनी होती है। ये कम से कम 2% रहती है। यानी, आपके प्रोडक्ट की कीमत में से 2% काट कर बाकी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

फ्लिपकार्ट पर ऐसे बेच सकते हैं प्रोडक्ट

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सेलर अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, TIN नंबर, GST नंबर और खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको seller.flipkart.com पर जाना होगा।
  • जहां ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने बिजनेस और प्रोडक्ट की डिटेल्स भरनी होगी।
  • ये जानकारी देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें

  • सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को फ्लिपकार्ट की साइट पर अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रोडक्ट की डिटेल्स को अपलोड करेंगे, आपका प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा।

पेमेंट कैसे मिलेगा?
आपका प्रोडक्ट बिकने के बाद 7 से 15 दिन में फ्लिपकार्ट आपको आपके अकाउंट में पेमेंट कर देगा। पेमेंट को लेकर कुछ परेशानी होने पर आप फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट में दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ई-मेल कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पेटीएम मॉल पर भी बेच सकते हैं प्रोडक्ट
अगर आप पेटीएम (Paytm) के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम का सेलर बनना होगा। पेटीएम ने पेटीएम मॉल के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग साइट शुरू की थी। पेटीएम का सेलर बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए आपको पेटीएम seller.paytm.com पर साइन अप करना होगा।
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको कैंसिल चेक, पेन कार्ड, कंपनी एड्रेस प्रूफ, वेयर हाउस एड्रेस प्रूफ और GST नंबर की जानकारी देनी होगी।
  • आपको अपने प्रोडक्‍ट या सर्विस का कैटलॉग अपलोड करना होगा। इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर सकते हैं।

कैसे मिलता है पैसा?
आपका पेआउट प्रोडक्ट की डिलीवरी की डेट से 10-12 वर्किंग-डे के अंदर प्रोसेस किया जाएगा। इसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं। आपको ऑर्डर मिल जाने के बाद ऑर्डर प्रोसेस होता है, जिसमें आप प्रोडक्ट की पैकिंग करते हैं। इसके बाद ऑर्डर भेजना होता है और ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद पेटीएम आपको पैसा देता है।

(साभार – दैनिक भास्कर)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।