कोलकाता : कोटक महिन्द्रा अब डिजिटल माध्यमों के जरिए आसान होम लोन उपलब्ध करवायेगा। बैंक 6.75 प्रतिशत सालान की दर से गृह ऋण उपलब्ध करवाने की घोषणा पहले ही कर चुका है। कोटक डिजी होम लोन के लिए आवेदक अब अपनी ऋण राशि पात्रता और लागू ब्याज दर की तुरंत ऑनलाइन जांच कर सकते हैं, और तुरंत एक सैद्धांतिक मंजूरी पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। यह काफी हद तक घर के मालिकों के लिए घर खरीदना आसान बनाएगा। होम लोन की तत्काल मंजूरी मौजूदा और नए दोनों कोटक ग्राहकों के लिए, और वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहक खंडों के लिए उपलब्ध है। आवेदक नए होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर या टॉप-अप लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। आवेदक ऋण राशि और कार्यकाल चुन सकता है और पात्र ऋण राशि बढ़ाने के लिए एक सह-आवेदक को भी जोड़ सकता है। उसके बाद आवेदकों को एक सैद्धांतिक मंजूरी पत्र प्राप्त होगा और उसके बाद दस्तावेजों के ऑनलाइन जमा करने के लिए आगे बढ़ना होगा। कोटक महिन्द्रा बैंक के प्रेसिडेंट (कन्ज्यूमर एसेट्स )अंबुज चांदना ने कहा, डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए, घर खरीदारों को अब पूरी तरह से पेपरलेस और संपर्क रहित तरीके से अपने ऋण पात्रता के सभी विवरणों के साथ एक त्वरित होम लोन मंजूरी मिल जाएगी।