कोलकाता : केएमएएमसी क्लाइमेट एक्शन हन्ड्रेड प्लस पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हो गया है। केएमएएमसी यानी कोटाक महिन्द्रा ऐसिट कम्पनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत पीआरआई (प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल इन्वेस्टमेंट) पर हस्ताक्षर करने वाली पहली घरेलू सम्पत्ति प्रबन्धन कम्पनी बन गयी है। यह पहल केएमएमसी की सीमा स्थायीत्व और दायित्वपूर्ण निवेश रणनीति का हिस्सा है जिनमें भारतीय परिप्रेक्ष्य में ईएसजी फैक्टर्स और अवसरों पर जागरुकता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में काम किया जाता है। क्लाइमेट एक्शन हन्ड्रेड प्लस का जोर स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के संचालन पर है और पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।क्लाइमेट एक्शन 100+ के लिए हस्ताक्षरकर्ता के रूप में कम्पनी को अपने कॉरपोरेट क्षेत्र में प्रतिबद्ध होना पड़ता है। अंतर्निहित स्थिरता का एजेंडा यह है कि भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र, व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से, पेरिस समझौते के लक्ष्यों के अनुरूप ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए काम करे। कोटाक महिन्द्रा एसेट मैनेजमेंट कम्पनी की सीनियर ईवीपी, (फंड मैनेजर तथा इक्वेलिटी रिसर्च की हे़ड) शिवानी सरकार कुरियन ने कम्पनी की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी।