रिसेलर्स और एमएसएमई को भी मिलेगी मदद
कोलकाता : फ्लिपकार्ट समूह के फ्लिपकार्ट होलसेल ने अब डिजिटल माध्यम के जरिए किराना बाजार में कदम रख दिया है। समूह स्थानीय निर्माताओं को खुदरा व्यापारियों से जोड़ेगा और तकनीक के जरिए होलसेल मार्केट प्लेस को एक साथ लाएगा। इस योजना से एमएसएमई और रिसेलर्स को भी मदद मिलेगी। समूह के मुताबिक फ्लिपकार्ट होलसेल रिटेल इको सिस्टम के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन माना जा रहा है। फिलहाल यह माध्यम गुरुग्राम, दिल्ली, बंगलुरू, फैशन रिटेलर्स खासकर फुटवेयर, अपरेल व्यवसायियों के लिए उपलब्ध है और समूह मुम्बई में इसके विस्तार की योजना बना रहा है। इस साल के अन्त तक फ्लिपकार्ट होलसेल 20 और शहरों और श्रेणियों में विस्तार करेगा। इन श्रेणियों में घर, रसोई और किराना बाजार शामिल हैं। बी 2बी डिजिटल प्लेटफॉर्म गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इसका लक्ष्य 300 स्ट्रेटेजिक पार्टनर यानी रणनीतिक सहयोगियों से जुड़ना, 2 लाख लिस्टिंग का लक्ष्य 2 माह में पूरा करना है। इससे समूह 50 ब्रांड और 250 स्थानीय निर्माताओं से जुड़ सकेगा। फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदर्श मोहन ने इस पहल को लेकर उम्मीद जतायी।